Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Karnataka: कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के बिगड़े बोल, विधायक के लिए कहे अपशब्द; BJP ने किया पलटवार


होसपेट (कर्नाटक),। कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद ने कांग्रेस छोड़ने वाले नेता को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। बीके हरिप्रसाद ने कर्नाटक के होसपेट में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब आपने स्पष्ट जनादेश नहीं दिया था, तो हमने गठबंधन सरकार बनाई थी। जो महिला रोजी-रोटी के लिए अपना शरीर बेचती है, उसे हम अलग-अलग नामों से पुकारते हैं, हम उसे प्रॉस्टिट्यूट कहते हैं। मैं आप पर छोड़ देता हूं कि आप ऐसे बिकाऊ विधायकों को किस नाम से बुलाएंगे।

स्थानीय विधायक पर बरसे बीके हरिप्रसाद

विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद ने आगे कहा कि आगामी चुनाव में स्थानीय विधायक को सबक सिखाना होगा, जिन्होंने अपना स्वाभिमान समेत सब कुछ बेच दिया है। बता दें कि विजयनगर (होसपेट) निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए आनंद सिंह ने साल 2019 में कांग्रेस छोड़कर दल बदल लिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे।

आनंद सिंह के लिए आपत्तिजनक शब्द किए इस्तेमाल

विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद ने कर्नाटक के होसपेट में स्थानीय आनंद सिंह का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोला। उन्होंने आनंद सिंह के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उनकी तुलना एक प्रॉस्टिट्यूट से कर दी। उन्होंने कहा कि मैं आप पर छोड़ देता हूं कि आप ऐसे बिकाऊ विधायकों को किस नाम से बुलाएंगे।

BJP ने बयान पर कांग्रेस नेता को घेरा

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता एस प्रकाश ने कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के नेता अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। बीके हरिप्रसाद और सिद्धारमैया ऐसी भाषा का उपयोग कर रहे हैं। गुजरात चुनाव के दौरान भी बीके हरिप्रसाद ने पीएम के माता-पिता के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

 

बीके हरिप्रसाद ने मांगी माफी

वहीं, कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद ने अपने बयान पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। वे रोजी-रोटी के लिए अपना शरीर बेचने वाली महिला को लेकर बेवजह विवाद खड़ा कर रहे हैं। उनके लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है। अगर वे आहत हुए हैं तो मैं माफी मांगता हूं।