News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Karnataka : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, BJP से आए पूर्व डिप्टी CM को मिला टिकट


बेंगलुरु, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 43 उम्मीदवारों का नाम जारी किया है। सूची में अठानी सीट से पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी को टिकट मिला है तो वहीं, कोलार सीट कोथूर जी मंजूनाथ को दी गई है।

टिकट कटने पर भाजपा छोड़ी

पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी (Laxman Savadi) ने एक दिन पहले ही भाजपा से टिकट कटने के बाद कांग्रेस का हाथ थामा था। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। भाजपा ने सावदी का अथानी निर्वाचन क्षेत्र से ही टिकट काटा था।

सावदी ने डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया से मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। सावदी के कांग्रेस में शामिल होने पर शिवकुमार ने कहा था कि सावदी को पार्टी में बिना किसी शर्त के शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम भाजपा में खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।

तीन बार विधायक रह चुके सावदी

टिकट कटने से नाराज लक्ष्मण सावदी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वह अथानी से तीन बार के विधायक रह चुके हैं।