Latest News खेल

Jasprit Bumrah और Shreyas Iyer को लेकर बीसीसीआई ने दी बड़ी अपडेट


 

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Jasprit Bumrah & Shreyas Iyer Injury Update। आईपीएल 2023 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। बता दें कि बुमराह काफी समय से चोट से जूझ रहे है और इसके चलते वह क्रिकेट मैदान से दूर है। बुमराह की पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी सफल रही और अब उन्हें दर्द से राहत मिल गई है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने ट्वीट कर अय्यर की चोट पर भी जानकारी साझा की।

BCCI ने Jasprit Bumrah और Shreyas Iyer की चोट पर दिया बड़ा अपडेट

jagran

दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सितंबर 2022 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से बुमराह चोटिल होने के चलते क्रिकेट मैदान से बाहर चल रहे है। बुमराह इस वजह से आईपीएल 2023 के पूरे टूर्नामेंट से बाहर है। इसी बीच हाल ही में बीसीसीआई ने बुमराह और श्रेयस अय्यर की चोट पर बड़ा अपडेट दिया।

बुमराह की पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी सफल रही और अब उन्हें दर्द से राहत मिल गई है। डॉक्टरों ने तेज गेंदबाज बुमराह को सर्जरी के 6 सप्ताह बाद अपना रिहैब शुरू करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बुमराह अपना रिहैब मैनेजमेंट शुरू कर दिया है।

वहीं, श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से की चोट को लेकर भी बीसीसीआई ने जानकारी दी है। बता दें कि अय्यर की अगले हफ्ते सर्जरी होनी है और फिर 2 हफ्ते तक वो रेस्ट पर रहेंगे और फिर एनसीए से जुड़ेंगे।

🚨