Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Kaushambi: डिप्टी सीएम के काफिले में शामिल पूर्व विधायक की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, महिला घायल


कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर कोतवाली के कादीपुर मेडिकल कॉलेज के पास डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिल में शामिल एक पूर्व विधायक की गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला घायल हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला बाइक पर अपने देवर के साथ गांव जा रही थी, वहीं पूर्व विधायक की गाड़ी गलत दिशा से आ रही थी। हादसे के बाद घायल महिला को ई-रिक्शा से अस्पताल भेजा गया।

हैरानी की बात ये है कि हादसे के बाद महिला 20 मिनट तक सड़क पर तड़पती रही लेकिन काफिले में शामिल एंबुलेंस से महिला को अस्पताल नहीं भेजा गया। बाद में एक ई-रिक्शा की मदद से महिला को नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।