Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Kaushambi News: गोदभराई के लिए जा रहे थे बहू की ससुराल, बेकाबू बोलेरो पेड़ से भिड़ी,


कौशांबी, । कौशांबी जनपद में कड़ा धाम के बरवां गांव के समीप बेकाबू होकर बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। राहगीरों से खबर पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया है। चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय मंझनपुर भेजा गया है।

घर से कुछ ही दूर गए थे तभी हो गई अनहोनी

सैनी कोतवाली के सिराथू कस्बा परसीपुर मोहल्ला निवासी जगदेव अपने बेटे प्रिंस की ससुराल में बहू की गोद भराई करने के लिए रिश्तेदारों व परिवार वालों के साथ रविवार की दोपहर बोलेरो गाड़ी से फतेहपुर के करसेरवा गांव के लिए रवाान हुए थे। वह जैसे ही कड़ा धाम के बरवां गांव के मोड़ पर पहुंचे तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पेड़ से टकरा गई। तेज भिड़ंत होने से बोलेरो सवार रुकमणी देवी,अनीता, करन, लक्ष्मी देवी, राकेश कुमार, मोहनलाल, सोना देवी, लाजो, सुमित्रा देवी, सौरभ, सपना, अंजू और लक्ष्मी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

पुलिस ने गाड़ी से निकालकर पहुंचाया अस्पताल

इस हादसे के बारे में पता चलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बोलेरो में फंसे सभी घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा में भर्ती कराया। सौरभ सपना अंजू वरलक्ष्मी की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों में जिला अस्पताल के लिए भेजा है। उधर, इस घटना की जानकारी प्रिंस के ससुराल वालों को मिली तो वे भी अस्पताल आ गए। खुशियों के मौके पर इस हादसे ने सबको दुखी कर दिया है।