- मुंबई। टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के 13वें सीजन का जल्द आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अपनी कमर कस ली है। दरअसल, कोरोना काल में लोगों के तनाव को दूर करने लिए टीवी पर कई पौराणिक शोज का टेलिकास्ट दोबारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में लोगों को एंटरटेनमेंट और नॉलेज की डोज देने के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC 13) का 13वां सीजन भी जल्द आ रहा है। जिसके रजिस्ट्रेन की तारीख का खुलासा भी हो गया है।
दरअसल, सोनी टीवी ने बंपर टीआरपी शो केबीसी के 2021 एडिशन का प्रोमो लॉन्च कर दिया है। प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते हुए नजर आ रहे हैं,’देवियों और सज्जनों, हिंदी में तैयार हो जाइए। इंग्लिश में गेट रेडी और मुहावरे में कमर कस लीजिए, क्योंकि दस मई से शुरू हो रहे हैं मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशंस।’ 10 मई से रात 9 बजे अमिताभ बच्चन के सवाल के साथ ही शो में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएंगे।
सोनी टीवी पर ही एक दूसरा लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें अमिताभ बच्चन कहते हैं,’कभी सोचा है कि आपके और आपके सपनों के बीच फासला कितना है? सिर्फ तीन अक्षरों का। कोशिश। तो अपना सपना साकार करने के लिए उठाइए फोन और हो जाइए तैयार क्योंकि 10 मई से शुरू हो रहे हैं केबीसी रजिस्ट्रेशंस। हॉट सीट और मैं इंतजार कर रहे हैं आपका। तो आप भी बस तैयार हो जाइए।’