News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Kejriwal को लेकर INDI गठबंधन में दरार, लेफ्ट के नेता बोले कांग्रेस के कारण ही दिल्ली CM जेल में;


कोझिकोड। INDI alliance दिल्ली में विपक्ष की विरोध रैली के एक दिन बाद INDI गठबंधन में फिर घमासान मचा है। केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अब गठबंधन में दरार आई है। दरअसल, सीपीआईएम नेता और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राहुल गांधी और कांग्रेस की आलोचना की है।

 

कांग्रेस के कारण ही केजरीवाल जेल में

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम विजयन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस के कारण ही नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा की गई शिकायत के कारण ही केजरीवाल अब जेल में हैं।

सीपीआईएम के खिलाफ ही राहुल

सीएम विजयन अपने चुनाव अभियान से पहले मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इसी बीच राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वैसे तो कांग्रेस और सीपीआईएम इंडी गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन राहुल क्या कर रहे हैं कुछ पता नहीं। उन्होंने कहा कि राहुल, जो वायनाड लोकसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं वो सीपीआई के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। तो भाजपा को टक्कर कैसे देंगे।