कोट्टायम। केरल के कोट्टायम जिले के कई इलाकों में बर्ड फ्लू फैल चुकी है। जिले के दो पंचायतों में बर्ड फ्लू फैलने की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में एक किलोमीटर के दायरे में लगभग 8,000 बत्तखों, मुर्गियों और अन्य घरेलू पक्षियों को मारने का आदेश देना पड़ा है। रविवार को कोट्टायम पशु चिकित्सा प्रमुख ने जानकारी दी कि कोट्टायम जिले के दो इलाकों में H5N1 वायरस का प्रकोप है।
उन्होंने आगे जानकारी दी कि मारे गए पक्षी और प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है। गौरतलब है कि जिस मुख्य जगह से बर्ड फ्लू फैला था उसे जगह को पूरी तरह सुरक्षित किया जा चुका है। सोमवार (19 दिसंबर) तक पोल्ट्री उत्पादों पर से प्रतिबंध हटाया जा सकता है।
जानिए क्या है बर्ड फ्लू
बता दें कि बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लुएंजा भी कहते हैं, जो कि एक वायरल इन्फेक्शन है। यह फ्लू पक्षियों से पक्षियों में फैलता है और ज्यादातर पक्षियों के लिए जानलेवा भी साबित होता है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) की मानें तो, बर्ड फ्लू आमतौर पर जंगली पक्षियों के जरिए पालतू पक्षियों में फैलता है। सीडीसी के मुताबिक, यह वायरस पक्षियों की आंतों या श्वसन तंत्र पर हमला करता है और उन्हें बीमार कर देता है।