News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Kerala Blast: कौन है कोच्चि ब्लास्ट का आरोपी डोमिनिक मार्टिन,


, कोच्चि। केरल के कोच्चि में बीते दिन हुए धमाकों के बाद हर कोई दहशत में है। एर्नाकुलम जिले के कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में हुए तीन धमाकों ने सभी को हिलाकर रख दिया, लेकिन इससे भी ज्यादा चिंतित थम्मनम क्षेत्र के लोग हैं।

दरअसल, इसी क्षेत्र में केरल (Kerala Blast) हमले का आरोपी रहता था। आरोपी ने जब पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया तो हर कोई हैरान हो गया।

आरोपी का नाम सुनकर सब हैरान

दरअसल, आरोपी का नाम सुनकर सबसे ज्यादा हैरान उसके पड़ोसी थे, जो इस घटना से पहले उसे बहुत अच्छा बताते थे। बता दें कि बीते दिन कोच्चि की एक ईसाई प्रार्थना सभा में तीन धमाके हुए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

पड़ोसी बोले- 5 साल से रह रहा, कभी ऐसा नहीं लगा

आरोपी डोमिनिक मार्टिन के कबूलनामे के बाद उसके पड़ोसियों को गहरा सदमा लगा और अविश्वास की भावना पैदा हुई है। मकान मालिक जलील ने कहा कि मार्टिन पांच साल से अधिक समय से किराए के मकान में रह रहा था, लेकिन वो मिलनसार स्वभाव का था।

 

जलील ने कहा कि उसका व्यवहार का काफी अच्छा था। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि मार्टिन ने एक बार खुद ही बिना किसी अनुरोध के किराया 1,000 रुपये बढ़ा दिया था।

जलील ने बताया कि मार्टिन 10वीं कक्षा पास था, लेकिन इसके बावजूद मार्टिन ने भाषाओं के प्रति अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की और अपने पड़ोस में स्थानीय बच्चों को अंग्रेजी बोलना सिखाया।