News TOP STORIES नयी दिल्ली

Kerala Election : 1 बजे तक 44.99 फीसदी मतदान, अब तक इन दिग्गजों ने डाला वोट


परंपरागत गठबबंधन- माकपा नीत लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के कई मौजूदा विधायक आज होने जा रहे चुनाव में फिर से जीत पाने की उम्मीद में हैं
भारतीय जनता पार्टी केरल में दस सीटें जीतेगी : नलिन
भाजपा के कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने मंगलवार को दावा किया कि केरल में 2016 में हुये विधानसभा चुनाव में एक सीट हासिल कर अपना खाता खोलने वाली भारतीय जनता पार्टी इस साल कम से कम दस सीट जीतेगी। केरल में विधानसभा के लिये मंगलवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। प्रदेश में विधानसभा की 140 सीटें हैं। पुत्तूर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुये भाजपा नेता ने भरोसा जताया कि पार्टी मंजेश्वर एवं कासरगोड़ विधानसभा सीटों पर जीतेगी। भाजपा के केरल प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन, मंजेश्वर से पार्टी के उम्मीदवार हैं ।

अभिनेता ममूटी ने किया मतदान
केरल में विधानसभा चुनाव के दौरान सितारों ने भी जमकर मतदान किया। इस दौरान अभिनेता ममूटी ने भी वोट डाला।

दोपहर एक बजे तक मतदान
असम 53.20 फीसदी
केरल 44.99 फीसदी
पुडुचेरी 47.98 फीसदी
तमिलनाडु 37.00 फीसदी
बंगाल: 53.44 फीसदी

कांग्रेस इतनी सीटों पर लड़ रही चुनाव
बता दें कि केरल की 140 विधानसभा सीटों में 14 सीटें अनुसूचित जाति और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। ऐसे में कांग्रेस ने 93 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उसकी सहयोगी यूनियन मुस्लिम लीग 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा केरल कांग्रेस (जोसेफ) 10, आरएसपी 5 सीटों और बाकी 7 सीटों पर अन्य सहयोगी दलों ने प्रत्याशी उतारे हैं।

दोपहर 12 बजे तक मतदान
केरल 33.18 फीसदी
बंगाल: 34.71 फीसदी
तमिलनाडु 22.92 फीसदी
असम 33.18 फीसदी
पुडुचेरी 35.71 फीसदी

शशि थरूर ने किया मतदान
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में मतदान किया।

एके एंटनी ने किया मतदान
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एकके एंटनी ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के जगती स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल में बने पोलिंग बूथ में मतदान किया।

केरल में सुबह 11 बजे तक 31.52 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोेग ने बताया कि सुबह मतदान की शुरुआत धीमी थी, लेकिन अब इसने तेजी पकड़ ली है।
इतने उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
बता दें कि केरल की 140 विधानसभा सीटों में 14 सीटें अनुसूचित जाति और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। ऐसे में कांग्रेस ने 93 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उसकी सहयोगी यूनियन मुस्लिम लीग 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा केरल कांग्रेस (जोसेफ) 10, आरएसपी 5 सीटों और बाकी 7 सीटों पर अन्य सहयोगी दलों ने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, लेफ्ट की अगुवाई वाले एलडीएफ में सीपीएम ने 77, सीपीआई ने 24, केरला कांग्रेस ने 12, जेडीएस ने 4 और एनसीपी-इंडियन नेशनल लीग व लोकतांत्रिक जनता दल 3-3 सीटों पर लड़ रही हैं। बाकी 14 सीटों पर अन्य सहयोगी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। उधर, भाजपा ने 113 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि उसकी सहयोगी भारतीय धर्म जनसेना पार्टी 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बाकी 6 सीटें भाजपा ने अन्य दलों के लिए छोड़ी हैं, जबकि 3 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गए।
10 बजे तक 15.52 फीसदी मतदान
केरल में मतदाताओं के काफी उत्साह नजर आ रहा है। सुबह 10 बजे तक राज्य में 15.52 फीसदी मतदान हो चुका है।
केके शैलजा ने डाला वोट
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कन्नूर स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला।
परिवार संग वोट डालने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष
केरल भाजपा के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने कोझिकोड के मोदक्कुलर स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला।
सुबह 9 बजे तक इतना मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक केरल में 3.21 फीसदी, तमिलनाडु में 0.24 फीसदी, पुडुचेरी में 0.38 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 4.88 फीसदी और असम में 0.93 फीसदी मतदान हुआ।
थर्मल स्कैनिंग के बाद डाले जा रहे वोट
देश में कोरोना के कहर को देखते हुए मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लगातार थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। इसके बाद ही उन्हें मतदान केंद्र के अंदर जाने दिया जा रहा है।
केरल में नेता विपक्ष ने डाला वोट
केरल में नेता विपक्ष रमेश चेन्नीथला ने मतदान किया। उन्होेंने हरिपद के बूथ नंबर 51ए में अपना वोट डाला।