नई दिल्ली, । गुजरात में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ 2022 का शुभारंभ किया। इस मौके पर मोदी ने कहा कि ये आयोजन गुजरात की शक्ति का महाकुंभ है। गुजरात का नौजवान आसमान छूने को तैयार है। मेरे सामने युवा जोश का सागर मौजूद है। हर खेल में हमारे युवा आज कमाल कर रहे हैं। मेरे सपने का बीज आज वट वृक्ष बन चुका है। सरकार खिलाड़ियों को मदद दे रही है। खिलाड़ी देश का परचम दुनिया में लहराते हैं। मोदी ने कहा कि मुझे देश की युवा शक्ति पर भरोसा है। ये जो लगातार अविराम प्रयास किए गए, खिलाड़ियों ने जो साधना की और जब खिलाड़ी प्रगति करता है तो उसके पीछे एक लंबी तपस्या होती है। जो संकल्प गुजरात के लोगों ने मिल कर लिया था, वो आज दुनिया में अपना परचम लहरा रहा है।
पहले मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया। इससे पहले मोदी और अमित शाह ने गांधीनगर के लवाड गांव में स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह व नए भवन के लोकार्पण समारोह में शिरकत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र काफी विशाल है, पुलिस, सेना, न्याय, जेल आदि क्षेत्रों को आधुनिक तकनीक से सुसज्ज कर इनको अधिक प्रभावशाली बनाया जा सकता है। केंद्रीय ग्रहमंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने विजन के कारण पूरी दुनिया में छाए हुए हैं, दुनिया के नेता उनकी राय जानने को आतुर रहते हैं।