Latest News खेल राष्ट्रीय

Khul Ke का ‘नया दौर-व्हाट नेकस्ट इंडिया?’ कैम्पेन भारत की आजादी के शानदार 75 वर्षों के उत्सव को मनाने व भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करने का खास मंच


 Khul Ke, एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे लोकतंत्र मीडियाटेक प्राइवेट लिमिटेड ने इस साल की शुरूआत में लॉन्च किया था। अपने पहले कैम्पेन ‘नया दौर-व्हाट नेकस्ट इंडिया?’ के साथ इस प्लेटफॉर्म ने देश की स्वतंत्रता के शानदार 75 वर्षों के उत्सव को मनाने की पहल शुरू की है। Khul Ke एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटकर लोगों को काम की जानकारी पूर्वक सूचना व विचारों को साझा करने का मंच प्रदान करता है। यह इकलौता ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो लोगों को वीडियो, ऑडियो व टेक्स्ट आधारित बातचीत के सभी विकल्प प्रदान करता है।

पिछले 75 वर्षों में देश ने कई शानदार उपलब्धियां प्राप्त की व विश्वपटल पर अपनी एक अलग छवि बनाई है। साइकिल पर रॉकेट के विभिन्न हिस्से लादकर ले जाने वाले देश से मंगल ग्रह तक सैटेलाइट भेजने वाला देश, सपेरों के देश होने से विश्व का सबसे बड़े आईटी सेवाएं प्रदान करने वाला देश, छोटे-छोटे राजवंशों में बंटे होने से लेकर विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनने वाला देश, विभिन्न महामारियों को झेलने वाले देश से एक दिन में 25 मिलियन वैक्सीनेशन करने वाला देश, ऐसी अनेकों उपलब्धियां दिखाती हैं कि देश ने एक शानदार यात्रा तय की है। Khul Ke सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की नयी पहल नया दौर भारत की इसी यात्रा का प्रतीक है।

यह दिखाता है कि देश एक मजबूत स्थिति में खड़ा है जहां वह वैश्विक कूटनीति को समझता है, साथ ही विश्व भर में अपने संगीत, कला व सिनेमा से लोगों का दिल भी जीत रहा है। इसके अतिरिक्त आज पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत का लोहा मान रही है। यह पहल इन सभी उपलब्धियों व वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत स्थिति का प्रतीक है। साथ ही नया दौर की टैगलाइन व्हाट नेकस्ट इंडिया? एक ऐसे देश की भावना को दर्शाता है जो युवा शक्ति से भरपूर है, जिसमें विकास, आगे बढ़ने की तीव्र इच्छा, व रचनात्मकता भरी हुई है, और जो मानवता का पूरी दृष्टि बदलना चाहती है।

देश की स्वतंत्रता के 100 साल होने में अब मात्र 25 वर्ष शेष हैं, ऐसे में यह पहल देश की उपलब्धियों का सम्मान करते हुए यह सवाल भी उठाती है कि आने वाले 25 सालों देश व देश के लोगों के लिये क्या लक्ष्य हैं। इस लक्ष्य को समझने के लिए इस पहल में Khul Ke के द्वारा कई राउंडटेबल डिस्कशन आयोजित किये जाएंगे, जिनका विषय देश की राजनीति, खेल, सिनेमा, कला व संस्कृति, साइंस व टेक्नोलॉजी, बिजनेस व इकोनॉमी आदि होंगे। बता दें कि इन सेशन्स में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े एक्सपर्ट्स हिस्सा लेंगे।