- Kids Covid Hospital: देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी की आने की आशंका है। विज्ञानिकों और डॉक्टरों के अनुसार कोविड की तीसरी लहर से बच्चों पर अधिक खतरा है। ऐसे में सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। राजधानी दिल्ली में बालरोग विशेषज्ञ वाला पहला कोविड सेंटर शुरू हो गया है। मालवीय नगर स्थिति पीटीएस कॉलोनी में बनाए सेंटर में 50 बेड और सात डॉक्टरों की टीम रहेगी।
कोविड केयर सेंटर का उद्धाटन आज (बुधवार) एसडीएमसी साउथ जोन की अध्यक्ष व मालवीय नगर की निगम पार्षद डॉ. नंदिनी शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि सेंटर में ऑक्सीजन, मेडिसिन और खाने-पीने की निशुल्क इंतजाम रहेगा। यहां मालवीय नगर स्थित आकाश हॉस्पिटल की ओर से चिकित्सीय सेवा दी जाएगी। मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर अजीत गाबा ने कहा कि यह सेंटर कोविड के कम व हल्के लक्षण वाले संक्रमितों के लिए शुरू किया गया है।