News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Kisan Andolan: किसानों की ट्रैक्टर रैली आज, राज्यपालों को ज्ञापन सौंपेंगे प्रदर्शनकारी


  • हर परिस्थिति से निपटने के लिए हम तैयार: डीसीपी, पंचकूला

पंचकूला के डीसीपी मोहित हांदा ने कहा कि हमारे पास किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त फोर्स है। हम परिस्थिति को शांति से संभालने का प्रयास करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि किसानों का आज का सारा कार्यक्रम कानून-व्यवस्था को ताक पर रखे बिना पूरा होगा।

राज्यपालों से करेंगे भेंट: गौरव टिकैत
भारतीय किसान यूनियन की युवा इकाई के अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा कि हम देश भर में शांतिपूर्ण ढंग से राज्यपालों से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे।

दिल्ली में भारी सुरक्षाबल तैनात
किसानों की ट्रैक्टर रैली की घोषणा के बाद से दिल्ली के कई इलाकों में भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यूपी गेट पहुंचेगी ट्रैक्टर रैली
सात महीने पूरे होने पर किसानों ने आज एक बार फिर ट्रैक्टर रैली की घोषणा की है। भारतीय किसान यूनियन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज दोपहर एक बजे से यूपी गेट में मंच कार्यक्रम शुरू होगा। इसके लिए ट्रैक्टर रैली सहारनपुर से चलकर वाया मुजफ्फरनगर यूपी गेट पहुंचेगी।

लखनऊ में किसानों का विरोध प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश किसान आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर किसानों ने लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन किया। किसान नेता राजेश सिंह चौहान ने बताया कि एक साल से देश में अघोषित आपातकाल लगा है। इसके विरोध में हम आज राज्यपाल के जरिये राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे क्योंकि किसानों का गेहूं मंडियों में सड़ रहा है।