Latest News खेल मनोरंजन

KKR की जीत के बाद शाह रुख खान ने बीच स्टेडियम में इस क्रिकेटर को सिखाए पठान के स्टेप्स


 नई दिल्ली, : शाह रुख खान की खुशी इन दिनों सांतवें आसमान पर है। चार साल बाद स्क्रीन पर लौटने के बाद जहां उनकी फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी, तो वहीं उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने दूसरे ही मैच में विराट की ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ को एक बड़े स्कोर से मात दे दी है।

अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए किंग खान भी कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पहुंचे थे। अपनी टीम के मैच जीतने के बाद किंग खान खुशी से फूले नहीं समाए। उनका एक वीडियो हाल ही में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेडियम के बीचों-बीच क्रिकेटर को ‘झूमे जो पठान’ के स्टेप्स सिखाते हुए नजर आ रहे हैं’।

शाह रुख खान ने सिखाए पठान के स्टेप्स

गुरुवार के मैच के दौरान शाह रुख खान के कई वीडियो इंटरनेट पर धड़ाधड़ वायरल हो रहे हैं। उन्होंने इस दौरान अपने फैंस के साथ तो खूब इंटरेक्शन किया ही, लेकिन इसी के साथ वह स्टेडियम में केकेआर की जीत के बाद ‘झूमे जो पठान’ पर डांस करते हुए भी नजर आए।

इतना ही नहीं, उन्होंने क्रिकेट की दुनिया के किंग विराट कोहली को भी अपनी सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ के लोकप्रिय गाने पर बीच स्टेडियम में पठान के कुछ स्टेप्स सिखाए। शाह रुख खान वीडियो में उनके साथ मस्ती करते हुए और उन्हें स्टेप्स करने के लिए कहते हुए भी नजर आए। दोनों ‘किंग्स’ को साथ में देखकर फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं।

सुहाना-शनाया ने भी दिया शाह रुख खान का साथ

शाह रुख जब भी अपनी टीम के मैच के लिए जाते हैं, तो उनकी बेटी सुहाना भी उनके साथ मौजूद रहती हैं। केकेआर और आरसीबी के मैच के दौरान सुहाना की भी कई तस्वीरें सामने आई, जिसमें वह पापा शाह रुख से बातचीत करते हुए और अपनी टीम के लिए चीयर अप करते हुए नजर आ रही है।

jagran

पहला मैच जीतने के बाद शाह रुख खान ने अपनी पूरी टीम के साथ एक गाना गाया और इसके साथ ही उन्होंने शैम्पियन के साथ ड्रेसिंग रूम में जश्न भी मनाया। आपको बता दें कि किंग खान के अलावा इस मैच को देखने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ओनर जूही चावला भी पहुंचीं थीं।