News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को कारण बताओ नोटिस, केंद्र ने 3 दिन में मांगा जवाब


  • नई दिल्ली,। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने सोमवार को रिटायरमेंट ले लिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें अपना विशेष सलाहकार बनाया। विशेष सलाहकार के पद पर अलापन की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है।

इससे पहले मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को दिल्ली बुलाने के केंद्र के आदेश को असंवैधानिक करार देते हुए ममता बनर्जी नेपीएम मोदी को पत्र लिखकर आदेश वापस लेने का अनुरोध किया था। बनर्जी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार बंद्योपाध्याय को कार्यमुक्त नहीं कर रही है। अपने पत्र में ममता ने मुख्य सचिव को तीन माह का सेवा विस्तार दिए जाने के बाद, उन्हें वापस बुलाने के केंद्र सरकार के फैसले पर पुन:विचार करने का अनुरोध किया।

बता दें कि 9 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे पर समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व मुख्य सचिव के आधे घंटे देरी से पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही केंद्र ने बंद्योपाध्याय को वापस दिल्ली बुलाने का आदेश जारी कर दिया और 31 मई की सुबह 10 बजे तक उन्हें रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। हालांकि वह दिल्ली नहीं गए।