Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Krishi UDAN scheme से जुड़े 53 एयरपोर्ट,


नई दिल्‍ली, । Covid Mahamari में अपनी फसल देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने किसानों की मदद के लिए बड़ी मुहिम चलाई है। इसके तहत पहले Kisan Special Trains का सहारा लिया गया। इसके जरिए पूरे देश में फल, सब्‍जी, दूध और दूसरे रोजमर्रा के सामान की सप्‍लाई की जा रही है। इसके बाद सरकार Udan Scheme (उड़े देश का आम आदमी) लाई, जिसके तहत एयरपोर्ट को आपस में जोड़ा गया। फिर इसके जरिए किसानों की उपज भेजने के लिए Krishi Udan Scheme शुरू हुई।

क्‍या है कृषि उडान स्‍कीम

नागरिक उड्डयन राज्‍यमंत्री वीके सिंह ने बताया कि इस योजना से 53 एयरपोर्ट जुड़े हुए हैं। इस स्‍कीम को अगस्‍त 2020 में लॉन्‍च किया गया था। यह डोमेस्टिक के साथ International Route पर भी काम कर रही है। इसके जरिए किसान अपनी पैदावार को यहां से वहां भेज रहे हैं। इससे उन्‍हें अपनी उपज की अच्‍छी कीमत मिल रही है।