Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

खाद्य तेलों की जमाखोरी के खिलाफ जांच शुरू, दिसंबर तक बढ़ाई गई स्टॉक सीमा


  • नई दिल्ली, । सरकार ने खाद्य तेलों की जमाखोरी रोकने के लिए जांच अभियान की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य खाद्य तेलों और तिलहन बीजों के दाम नियंत्रित करना तथा कालाबाजारी पर लगाम लगाना है। खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने सोमवार को कहा कि सरकार ने तेलों के दाम नियंत्रित करने के लिए पिछले कुछ समय के दौरान कई कदम उठाए हैं। इसके तहत जमाखोरी और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए पहली अप्रैल से खुदरा और थोक व्यापारियों के यहां जांच का अभियान शुरू किया गया है।

राज्य सरकार के अधिकारियों के सहयोग से केंद्रीय टीम खाद्य तेल और तिलहन उत्पादक राज्यों में जांच कार्यो में जुटी है। पांडेय ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों में यह अभियान चल रहा है। आने वाले दिनों में अन्य राज्यों में भी यह अभियान जोर-शोर से शुरू किया जाएगा। पांडेय के अनुसार, आठ राज्यों के चुनिंदा जिलों में अभी यह अभियान चल रहा है। इन राज्यों में राजस्थान, तेलंगाना, गुजरात, बंगाल और दिल्ली भी शामिल हैं।