पटना, कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव (Kudhani Assembly By Election) में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) कैंप करेंगे। जदयू से मिली जानकारी के अनुसार ललन सिंह मतदान के आखिरी हफ्ते में वहां पहुंचेंगे और चुनाव प्रचार खत्म होने तक वहां रहेंगे। मुख्यमंत्री की दो चुनावी सभाओं को लेकर तारीख भी जल्द तय होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पहल पर कुढ़नी की सीट जदयू को मिली है। यह राजद की सीटिंग सीट रही है। राजद ने जदयू के लिए यह सीट छोड़ी है। इसलिए जदयू पूरी ताकत के साथ कुढ़नी के उप चुनाव में अपने को लगा रहा है।
जातिगत समीकरण के हिसाब से लगाए जाएंगे विधायक
जदयू से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर बिहार के सभी विधायकों को एक कार्यक्रम तय कर कुढनी में लगाया जा रहा। जदयू के प्रदेश कार्यालय के स्तर पर इसकी सूची तैयार की जा रही कि किस विधायक को किस इलाके में लगाया जाएगा। चुनाव प्रचार के लिहाज से कुढनी आसान है, क्योंकि वहां केवल एक प्रखंड है। प्रखंड में 39 पंचायत हैं। जदयू अपने विधायकों को अलग-अलग पंचायतों में वहां के जातिगत समीकरण के हिसाब से लगाएगा। महागठबंधन के स्तर पर यह तैयारी है कि तेजस्वी यादव सहित राजद के कई वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम को यहां लगाया जाए। मुख्यमंत्री का जिस दिन कार्यक्रम होगा उसी दिन तेजस्वी यादव भी उनके साथ मंच पर रहें इस पर भी काम चल रहा। चुनाव प्रचार में किसी तरह की कोताही नहीं हो इसकी मानीटरिंग भी पार्टी के बड़े नेता कुढनी में बैठकर ही करेंगे। राजद के कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय किए जाने पर काम होगा।
बेरोजगारी और महंगाई पर रहेगा फोकस
उप चुनाव में स्थानीय स्तर पर कोई मुद्दा फिलहाल नहीं है। जदयू और महागठबंधन का प्रयास है कि बेरोजगारी और महंगाई पर लोगों से बात की जाए। हाल के दिनों में कई विभागों में नौकरी दिए जाने की कवायद आरंभ हुई है। मुख्यमंत्री ने पहले ही गांधी मैदान में यह घोषणा कर चुके हैं कि 20 लाख लोगों को नौकरी देंगे। तेजस्वी यादव लगातार केंद्र पर यह तंज करते रहे हैं कि हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी दिए जाने के वादे का क्या हुआ। खाद्यान्न की महंगाई के साथ-साथ वह दवाई की महंगाई का विषय भी इन दिनों उठा रहे हैं। कुढनी चुनाव मे इन मुद्दों पर महागठबंधन की ओर से विशेष बात की जाएगी। इसके अतिरिक्त अति पिछड़ों को आरक्षण तथा जाति आधारित गन्ना भी चुनाव का एक मुद्दा होगा।