News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

LAC : केंद्रीय मंत्री रिजिजू तवांग में सैनिकों के बीच पहुंचे, बोले- यांग्त्से क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित


नई दिल्ली, । अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिक और भारतीय सेना के बीच हुई झड़प में पीएलए को मुंह की खानी पड़ी। भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को डटकर जवाब दिया था। इसी बीच, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने तवांग में यांग्त्से क्षेत्र का दौरा किया, जहां दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुई थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरुणाचल के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है।

‘तवांग में यांग्त्से क्षेत्र अब पूरी तरह से सुरक्षित’

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र अब पूरी तरह से सुरक्षित है।’ बता दें कि इससे पहले अरुणाचल के सीएम ने कहा था कि अब 1962 जैसी स्थिति नहीं है। अगर कोई अतिक्रमण करने की कोशिश करता है, तो हमारे बहादुर सैनिक मुंहतोड़ जवाब देंगे। साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में कहा था, ‘ईंट का जवाब पत्थर से नहीं, ईंट का जवाब लोहा से दे रही है हमारी वीर भारतीय सेना।’

यांग्त्से के पास मौजूद हैं कई पवित्र झरने

किरेन रिजिजू ने कहा कि यांग्त्से के ठीक नीचे स्थित यह एक अद्भुत नजारा है। इसे चुमी ग्यात्से के नाम से जाना जाता है, जहां 108 पवित्र जल झरने है, जो ऊंचे पहाड़ों के बीच से निकलते हैं। उन्होंने कहा कि इसे गुरु पद्मसंभव का आशीर्वाद माना जाता है।