News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

LAC पर चीन फिर कर रहा गुस्ताखी, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कही यह बड़ी बात


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन की ओर से सीमा के निकट सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किए जाने संबंधी खबर का हवाला देते हुए कहा कि भारत अपनी सीमा पर युद्ध के नए प्रतिमान का सामना कर रहा है। राहुल ने ट्वीट किया, ”सीमा पर हम एक युद्ध के नए प्रतिमान का सामना कर रहे हैं। इसे नजरअंदाज करने से काम नहीं चलेगा।”

कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी शेयर की है जिसमें लिखा गया है कि चीन ने लद्दाख, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के निकट 10 नए एयर बेस का निर्माण कर लिया है तथा भारतीय सीमा के निकट वह अपनी अन्य सैन्य आधारभूत अवसंरचना को भी मजबूत कर रहा है।