Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Lakhimpur Kheri : मंत्री का आरोपी बेटा फरार, कांग्रेस बोली- पुलिस दामाद की तरह थमा रही नोटिस


  • नई दिल्लीः लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेट आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। इस मामले में अब कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा पुलिस आरोपी आशीष मिश्रा को केवल दामाद की तरह नोटिस थमा रही है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें बाकी की तलाश जारी है। पुलिस ने 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच अब कर रही है, जिसमें वीरवार को नोटिस चस्पा कर मंत्री के आरोपी बेटे को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था।