- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में किसानों को कुचलने के आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) आज सरेंडर कर सकते हैं. गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों को जीप से कुचलकर मारने का आरोप है.
आशीष मिश्रा के आज सरेंडर करने की उम्मीद है. लेकिन इससे पहले कल तक गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा दोनों ने अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों से इनकार किया.
हिंसा के लिए जिम्मेदार कौन है ये सवाल अभी बना हुआ है
बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा के तीन दिन हो चुके हैं, हिंसा के लिए जिम्मेदार कौन है ये सवाल अभी बना हुआ है. हर तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. अलग-अलग वीडियो पेश किए जा रहे हैं. इस बीच दो चश्मदीदों के बयान सामने आए हैं. एक चश्मदीद वो है जो इस हिंसा में घायल हो गया है जो पुलिस अधिकारी को बता रहा है कि थार गाड़ी में भइया जी थे, अब भइया जी कौन हैं ये जांच का विषय है. वारदात के दूसरे चश्मदीद बीजेपी कार्यकर्ता संजय जायसवाल हैं जिन्होंने दावा किया है कि वायरल वीडियो में थार गाड़ी से उतरकर जो शख्स भागता दिख रहा है वो उनका ही वीडियो है.