Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Lakhimpur Kheri: गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को किया गया दिल्ली तलब!


  • नई दिल्ली: आशीष मिश्रा का नाम एफआईआर में आने के बाद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को दिल्ली तलब किया गया है। सूत्रों से खबर है कि बीजेपी के नेतृत्व ने अजय मिश्रा को दिल्ली बुलाया है। मंत्री अजय मिश्रा अपने बेटे के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। खबर है कि सुबह 5 बजे वो अपने लखीमपुर निवास से दिल्ली के लिए निकले हैं।

कहा जा रहा है कि अजय मिश्रा अपने बेटे आशीष मिश्रा की अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल भी कर सकते हैं। हालांकि अजय मिश्रा टेनी ने इससे इनकार करते हुए कहा कि वह कुछ काम निपटाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।

लखीमपुर खीरी में हुई घटना में अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा का नाम आने के बाद से बीजेपी आलाकमान उनसे नाराज चल रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से अजय मिश्रा टेनी को कॉल गई थी। इसके बाद वह दिल्ली जा रहे हैं।

अजय मिश्रा ने इस बात से भी इनकार किया कि भाजपा नेतृत्व ने उन्हें दिल्ली बुलाया था। उन्होंने कहा, “पार्टी आलाकमान ने मुझे नहीं बुलाया है। मैं आज रात या कल तक दिल्ली पहुंच जाऊंगा, क्योंकि मुझे वहां पर कुछ काम हैं।”

बुधवार को अपने बेटे का बचाव करते हुए अजय मिश्रा ने कहा, “मेरा बेटा कार में नहीं था। कार पर हमला होने के बाद ड्राइवर घायल हो गया और कार अपना संतुलन खो बैठी, जिससे कार वहां मौजूद कुछ लोगों के ऊपर चढ़ गई। मैंने उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।”