- लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एक तरफ मामले में गिरफ्तार आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) से रिमांड में पूछताछ शुरू हो चुकी है. इस बीच खबर आ रही है कि मामले में एक अन्य आरोपी अंकित दास (Ankit Das) ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर एप्लीकेशन दाखिल कर दी है. कोर्ट ने संबंधित पुलिस थाने से रिपोर्ट मांगी है.
अंकित दास के वकील अवधेश सिंह ने बताया कि हमने सरेंडर एप्लीकेशन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में डाली है. पुलिस रिपोर्ट मांगी गई है. पुलिस रिपोर्ट 24 घंटे से लेकर दो-तीन दिन के अंदर कभी भी आ सकती है. पुलिस रिपोर्ट से पता चलेगा कि वह वांछित है तो किस धारा में वांछित है? पुलिस ने उन पर क्या आरोप लगाया है?