News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Lakhimpur : गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे पर अड़े राकेश टिकैत,


  • यूपी के लखीमपुर जिले में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) शामिल होंगी. यह एक हफ्ते के भीतर उनका दूसरा लखीमपुर खीरी (lakhimpur kheri) दौरा है. यहां, बीजेपी नेताओं के दौरे का विरोध कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचल दिया गया था, जिसमें 4 किसानों की मौत हो गई थी और उसके बाद हिंसा में चार अन्य लोग भी मारे गए थे. लखीमपुर कांड के अगले ही दिन प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी रवाना हुई थीं, लेकिन उन्हें सीतापुर के हरगांव में हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि, इसके बाद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं को सरकार ने पीड़ित परिवारों से मिलने की इजाजत दी जिसके बाद वो लखीमपुर खीरी जाकर परिवारों से मिले. इसके बाद अन्य कई दलों के नेताओं का भी आना-जाना लगा रहा है. वर्तमान में विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को जीवंत बनाए रखना चाहती हैं और यही कारण है कि लखीमपुर खीरी वर्तमान में पार्टियों के लिए एक केंद्र बन गया है.