- लखनऊ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल (Governor of Uttar Pradesh) ने लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur violence) की जांच के लिए आयोग का गठन किया। इलाहाबाद हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ( Retired Allahabad High Court judge Pradeep Kumar Srivastava) जांच आयोग की अध्यक्षता करेंगे। इसके लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि राज्यपाल की यह राय है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में 8 लोगों की मौत ( Death of 8 people in Lakhimpur Kheri) की जांच होना जरुरी है।
जांच आयोग अधिनियम 1952 की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके राज्यपाल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को एकल सदस्यीय जांच आयोग (जिसका मुख्यालय लखीमपुर खीरी में होगा) के रूप में नियुक्त करते हैं।
अधिसूचना में आगे कहा गया है कि राज्यपाल की राय है कि जांच की प्रकृति और मामले की अन्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ऐसा करना जरूरी है। जांच आयोग को अधिसूचना जारी किए जाने से 2 महीने की अवधि के भीतर अपनी जांच पूरी करनी होगी। इसकी अवधि में किसी प्रकार का बदलाव शासन की ओर से किया जाएगा।