Latest News पटना बिहार

Lalu Yadav Birthday: नीतीश कुमार ने लालू यादव को दी बधाई, जीतन राम मांझी बोले- सदैव मुस्कुराते रहें


पटनाः 11 जून को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है. ऐसे में परिवार के साथ उनके चाहने वालों और राजनीतिक दल के नेताओं की ओर से बधाई की होर लगी है. हर कोई अपने-अपने तरीके उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लालू यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. वहीं, ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी शुभकामनाएं दी.

जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा “बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री आदरणीय लालू यादव जी को उनके जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. आप दीर्घायु हों, सदैव मुस्कुराते रहें ईश्वर से यही कामना है.” इस तरह जीतन राम मांझी ने लालू यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.

भारती और तेज प्रताप ने दी बधाई

बता दें कि इसके पहले गुरुवार की रात दिल्ली में अपनी बेटी के साथ रहे लालू यादव ने साधारण तरीके से अपने जन्मदिन को मनाया. मीसा ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर पिता को जन्मदिन की बधाई दी और लिखा “पापा से ही जहां है, पापा जहां हैं वहीं जहां है! Happy Birthday Papa!” एक तस्वीर में लालू यादव को राबड़ी देवी केक भी खिलाती नजर आ रही हैं. मीसा ने भी केक खिलाया. इसके साथ ही शुक्रवार को देत प्रताप यादव ने भी बधाई दी है.