Latest News बिजनेस

Lemon Rate Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद नींबू पर भी महंगाई की मार, कई गुना बढ़े दाम


सूरत, एएनआइ। पेट्रोल-डीजल के आसमान छूती कीमतों के बाद अब आम आदमी गर्मी से राहत पाने के लिए नींबू पानी भी नहीं पी सकता। नींबू के दाम भी अब जनता की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। गर्मियों में बढ़ते तापमान के बीच नींबू की मांग भी काफी बढ़ गई है। जिससे कई जगह नींबू 300 रुपये किलो को पार कर गया है। आलम यह है कि कई जगहों पर 10 रुपये में एक ही नींबू मिल रहा है। सूरत में भी नींबू के दाम बहुत अधिक बढ़ गए हैं। “एक सब्जी थोक व्यापारी ने बताया कि पिछले साल आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवात के दौरान नींबू के पौधों को भारी नुकसान हुआ था फसल कम होने के कारण नींबू की कीमत में भारी वृद्धि हुई है।