नई दिल्ली, । देश का अब तक का सबसे बड़ा 8 बिलियन डॉलर का IPO लेकर आ रही Life insurance corp (एलआईसी) एंकर निवेशकों के लिए 11 मार्च को सबस्क्रिप्शन खोल सकती है। सूत्रों ने बताया कि IPO आम निवेशकों के लिए उसके बाद खुलेगा। सूत्रों ने बताया कि LIC IPO को मार्च के पहले हफ्ते में नियामक से मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद इसके प्राइस बैंड पर फैसला होगा।
सूत्रों ने कहा कि LIC की ओर से हालांकि अभी तक कोई बयान नहीं आया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने भी अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सूत्रों ने बताया कि IPO लॉन्च में तब्दीली हो सकती है क्योंकि अब LIC समय पर सब काम निपटाने में भरोसा कर रही है।