News बिजनेस साप्ताहिक

LIC के इस जबरदस्त प्लान में 111 रुपए रोजाना लगाइए और एकमुश्त पाइए 7 लाख,


  1. नई दिल्ली। आप अधिक से अधिक पैसा बनाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहेंगे। पर वहां बाजार के जोखिम भी हैं। यानी आपको रिस्क लेना पड़ेगा। वहीं LIC के SIIP प्लान में निवेश करते हैं तो बाजार के जोखिम से दूर आप शानदार रिटर्न ले सकते हैं। हम आपको बताते हैं कैसे?

एलआईसी का ये प्लान यूनिट लिंक्ड प्लान है। इस पॉलिसी की खास बात ये है कि जैसे-जैसे पॉलिसी की मियाद बढ़ती है तो आपके गारंटीड इनकम का प्रतिशत भी बढ़ता जाता है। पॉलिसी पूरी होने के बाद आपको कुल रकम का 105 फीसदी रिटर्न मिलता है।

ऐसे जानिए निवेश का हिसाब:

यदि आपने ये पॉलिसी 10 साल के लिए ली है तो आपको सालाना 40,000 और मंथली 3333 रुपए देने होंगे। यदि आपने 10 साल तक पैसे निवेश किए तो निवेश की कुल रकम 4 लाख रुपए होती है। 10 साल में मौजूदा एनएवी और रिटर्न मिलाकर कुल 3 लाख के करीब रिटर्न मिलेगा। ऐसे में आपको एकमुश्त 7 लाख के करीब मिलेगा।

पॉलिसी के और भी जबरदस्त फायदे:

इस पॉलिसी के और भी जबरदस्त फायदे हैं। यदि पॉलिसीधारक की मौत पॉलिसी के दौरान हो गई तो उसे निवेश का 105 फीसदी यानी 40 हजार सालाना निवेश पर उसी समय 7 लाख रुपए मिल जाते हैं।