Post Views:
550
नई दिल्ली, । सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखी गई और बीएसई पर इसके शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। LIC के शेयर बीएसई पर 786.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करते नजर आए। वहीं, LIC का Market Cap भी 5 लाख करोड़ रुपये के नीचे आ गया। खबर लिखे जाते समय LIC के शेयर एनएसई पर 786.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे और इसका बाजार पूंजीकरण (M-Cap) 4,97,46,106.92 रुपये था।