News TOP STORIES उत्तर प्रदेश प्रयागराज राष्ट्रीय लखनऊ

मनी लांड्रिंग: मुख्तार अंसारी की 5 दिन के लिए बढ़ी कस्टडी रिमांड, पूछताछ


प्रयागराज,  वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी जिला जज की कोर्ट में कराई गई। ईडी ने मुख्तार की कस्टडी रिमांड बढ़ाने के लिए अर्जी दी थी। जिला जज ने इस पर सुनवाई करते हुए माफिया मुख्तार अंसारी की पांच और दिन की कस्टडी रिमांड की स्वीकृति दे दी।

दस दिन पहले माफिया मुख्‍तार अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन केस में पूछताछ के लिए अपनी कस्टडी में लिया था। माफिया की पेशी को देखते हुए अदालत परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रवर्तन निदेशालय माफिया मुख्तार के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है।

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार से मनी लांड्रिंग से जुड़ी तमाम जानकारी जुटानी है। विकास कंस्ट्रक्शन फर्म, बैंक ट्रांजेक्शन, प्रापर्टी सहित अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन होनी है। ईडी के अधिकारी पूर्व में बांदा जेल जाकर मुख्तार से सवाल-जवाब कर चुके हैं।