Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी चुनाव से पहले नोएडा में सपा को मिला बड़ा ब्राह्मण चेहरा,


नोएडा । शहर के सेक्टर, सोसायटी की समस्या को उठाने वाली संस्था आरडब्ल्यूए का प्रतिनिधित्व कर रही फेडरेशन आफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने रविवार को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया। उन्हें सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। फोनरवा अध्यक्ष के सपा में शामिल होने के बाद नोएडा विधानसभा सीट से उनकी दावेदारी की चर्चा तेज हो गई है। इस सीट पर अबतक सपा का खाता नहीं खुला है।

करीब चार माह पहले फोनरवा चुनाव में योगेन्द्र शर्मा लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने थे। उनके पैनल ने डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (डीडीआरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष एनपी सिंह के पैनल को पराजित किया था। योगेंद्र शर्मा और उनके पैनल में शामिल पदाधिकारी लगातार नोएडा प्राधिकरण, जनप्रतिनिधि और सरकार के समक्ष सेक्टरों के निवासियों की समस्या को उठाते रहे हैं। इसी को देखते हुए सपा के बड़े नेता उन्हें पिछले कई दिनों से पार्टी में शामिल कराने के लिए जुटे हुए थे। सहमति मिलने के बाद छह दिसबंर को सपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र यादव ने उन्हें अपने लेटर हेड पर अखिलेश यादव को पत्र लिखकर योगेंद्र शर्मा को पार्टी में शामिल कराने के लिए समय मांगा था। समय मिलने के बाद उन्हें सपा की सदस्यता दिलाई गई है।