Latest News खेल

IPL 2021: टूट गया KKR का सपना, धोनी की चेन्नई ने फाइनल में दी पटकनी


  • चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का खिताब जीत लिया है. शुक्रवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराया. धोनी की टीम जहां चौथी बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही है. वहीं केकेआर का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना पाई. चेन्नई की जीत में फाफ डु प्लेसिस (86 रन) के अलावा गेंदबाजों का अहम रोल रहा.

कोलकाता को मिली शानदार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेंकटेश अय्यर (50) और शुभमन गिल (51) ने शानदार शुरुआत देते हुए 10.4 ओवरों में 91 रन जोड़े. शार्दुल ठाकुर ने रवींद्र जडेजा के हाथों वेंकटेश अय्यर को कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा. अय्यर ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. फिर शार्दुल ने उसी ओवर में नीतीश राणा (0) को आउट कर कोलकाता को दूसरा झटका दिया.

..लग गई विकेट्स की झड़ी

इसके बाद 12वें ओवर में जोश हेजलवुड ने सुनील नरेन को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर कोलकाता को तीसरा झटका दिया. फिर 14वें ओवर में सेट शुभमन गिल को दीपक चाहर ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. गिल ने अपनी पारी में छह चौके लगाए. कोलकाता के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी रहा और 119 रनों के स्कोर पर दिनेश कार्तिक (9) भी रवींद्र जडेजा का शिकार हो गए. रवींद्र जडेजा ने फिर अगली बॉल पर शाकिब अल हसन (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर कोलकाता को छठा झटका दिया.

मावी-फर्ग्यूसन ने किया संघर्ष

16वें ओवर की चौथी बॉल पर राहुल त्रिपाठी (2) को शार्दुल ठाकुर ने मोईन अली के हाथों लपकवाकर चेन्नई को सातवीं सफलता दिलाई. ऐसे में मॉर्गन से केकेआर को कप्तानी पारी की उम्मीद थी, लेकिन एक फिर वह नाकाम रहे. मॉर्गन (4) को जोश हेजलवुड ने दीपक चाहर के हाथों कैच आउट कराया. आखिरी ओवरों में शिवम मावी (20) और लॉकी फर्ग्यूसन ( नाबाद 18 रन) ने कुछ बड़े शॉट्स खेलकर केकेआर को बड़ी हार से बचा लिया. चेन्नई की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन, वहीं जोश हेजलवुड और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए.