नई दिल्ली, । LIC ने IPO के एक शेयर की कीमत 949 रुपये तय की है। सूत्र के मुताबिक इस कंपनी का ऑफर 17 मई को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर यह जानकारी दी है। LIC को भेजे गए मेल का अभी रिस्पांस नहीं आया है। सरकार की इस IPO के जरिए 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
IPO को बंद होने से पहले निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला
LIC के IPO को बंद होने से पहले निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला। खासकर विदेशी फंडों ने अंतिम समय में इसे सब्सक्राइब किया। LIC ने अपने कर्मचारियों और रिटेल निवेशकों को ऑफर प्राइस पर 45 रुपये का डिस्काउंट दिया था। जबकि पॉलिसी होल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट मिला था।
ऑफर का प्राइस रेंज 902 से 949 रुपये के बीच रखा
कंपनी ने ऑफर का प्राइस रेंज 902 से 949 रुपये के बीच रखा था। 9 मई को बिडिंग खत्म होने तक कंपनी के IPO को 2.95 गुना ओवर सब्सक्रिप्शन मिला था। सरकार ने इस आइपीओ में करीब 3.5 फीसद हिस्सेदारी बेची है।