Latest News बिजनेस

LIC: बेहद कम प्रीमियम में ही बन जाएंगे लखपति, साथ ही मिलेगा Insurance का लाभ


  1. नई दिल्ली, । अगर आप Lakhpati या Crorepati बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको छोटे-छोटे कदम उठाने चाहिएं। अक्सर लोग काफी कम समय में अमीर बनने के सपने देखते हैं और जब सफल नहीं होते हैं, तो हताश हो जाते हैं। मौजूदा समय में ऐसे कई निवेश विकल्प हैं, जिनमें आप हर महीने एक छोटी राशि निवेश कर अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ऐसी कई सारी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स हैं, जहां सब्सक्राइबर को काफी छोटा प्रीमियम देना होता है।

Aadhaar Stambh (Plan-943) भी एलआईसी की एक ऐसी ही स्कीम है, जहां आप मैच्योरिटी पर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। यह स्कीम आधार कार्डधारक पुरुषों के लिए है। सब्सक्राइबर इस स्कीम में मैच्योरिटी के समय करीब 4 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं।

खास बात यह है कि यह एलआईसी की कम प्रीमियम वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम निवेशकों को मृत्यु लाभ भी प्रदान करती हैं। एलआईसी की वेबसाइट (licindia.in) पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एलआईसी आधार स्तंभ (LIC Aadhaar Stambh) एक इंश्योरेंस पॉलिसी (insurance policy) है, जो सुरक्षा और बचत दोनों प्रदान करती है। यह स्कीम केवल पुरुषों के लिए है और इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

LIC Aadhaar Stambh पॉलिसी की अवधि पूरी होने से पहले पॉलिसीधारक की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है, जो परिवार की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करता है। अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी की अवधि पूरी होने तक जीवित रहता है, तो उसे मैच्योरिटी लाभ प्रदान किया जाता है, जो एकमुश्त होता है।