नई दिल्ली, । सरकार एलआईसी आईपीओ की तारीख की घोषणा अगले एक-दो दिनों में कर सकती है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक एलआईसी आईपीओ को लाने को लेकर फैसला हो जाएगा। एलआईसी का आईपीओ इस साल मार्च के शुरू में लाने की योजना थी, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से एलआईसी के आईपीओ को टाल दिया गया था।
अधिकारी ने कहा, ‘आईपीओ के समय पर फैसला इसी हफ्ते किया जाएगा।’ अधिकारी ने कहा कि यह तय करना कठिन होगा कि खुदरा और घरेलू निवेशकों की मांग के साथ आगे बढ़ा जाए या भू-राजनीतिक तनाव कम होने और एफआईआई के बाजार में लौटने का इंतजार किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि आईपीओ की कीमत इस तरह से तय करनी होगी कि लिस्टिंग के दिन स्टॉक में तेजी आए और निवेशकों को इनाम मिले।