Latest News बिजनेस राष्ट्रीय

LIC Policyholders के लिए Pan को लिंक करने की आज आखिरी तारीख


नई दिल्ली, । भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पॉलिसीधारकों के लिए अपने पैन कार्ड (Pan Card Link With LIC) को LIC से जोड़ने की आज आखिरी तारीख है। LIC ने पॉलिसी धारकों के लिए LIC के आगामी IPO की सदस्यता लेने के लिए LIC के साथ PAN कार्ड लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। एलआईसी ने पैन कार्ड को एलआईसी से जोड़ने की समय सीमा तय की थी, जिसकी मियाद आज पूरी हो रही है। पॉलिसीधारक 28 फरवरी, 2022 से पहले ऐसा कर सकते हैं।

कैसे अपडेट करें LIC के साथ अपना कार्ड (PAN Link with LIC online)

स्टेप 1: LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं। या सीधे पेज पर जाएं- https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/

स्टेप 2: होम पेज से ‘ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन’ विकल्प चुनें।

स्टेप 3: ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन पेज पर, ‘आगे बढ़ें’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: सही ईमेल पता, पैन, मोबाइल नंबर और एलआईसी पॉलिसी नंबर दें।

स्टेप 5: बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज करें।

स्टेप 6: ‘ओटीपी प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।

स्टेप 7: एक बार जब आप ओटीपी मिल जाए, तो ओटीपी अंकों को पोर्टल पर इसके लिए दी की गई जगह में इनपुट करें और सबमिट करें।

पैन-एलआईसी स्थिति कैसे जांचें (How to check PAN-LIC status)

स्टेप 1: https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर जाएं।

स्टेप 2: पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि और पैन जानकारी, साथ ही कैप्चा दर्ज करें। फिर सबमिट बटन दबाएं।

 

दरअसल, एलआईसी मार्च में अपना IPO लॉन्‍च कर रही है। इस IPO को लेकर निेवेशकों में काफी उत्‍साह है। कंपनी अपने एजेंटों पर निर्भरता को कम करते हुए बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एक अलग डिजिटल वर्टिकल बनाएगी। LIC की बाजार हिस्सेदारी प्रीमियम आय के मामले में 68.05% से गिरकर 61.4% हो गई है। LIC ने जून 2020 से निजी जीवन बीमा कंपनियों की तुलना में बाजार हिस्सेदारी में लगभग 13 प्रतिशत अंक गंवाए हैं। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है, जिसके जरिये बिक्री पेशकश के माध्यम से सरकार की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 63,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव है।