नई दिल्ली। आबकारी घोटाले मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास बुधवार को पांचवां समन भेजा है। उन्हें दो फरवरी को बुलाया गया है। आबकारी घोटाने से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया है।
इससे पहले दो नवंबर, 21 दिसंबर और तीन जनवरी और 18 जनवरी को चार समन पर ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था और समन को ‘अवैध’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था।
केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया था, उन्होंने समन पर कानूनी “आपत्तियों” का हवाला दिया था और एजेंसी पर “न्यायाधीश, जूरी और जल्लाद” की भूमिका निभाने का आरोप लगाया था। इस बार भी केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे, इसकी संभावना कम है।