- नियंत्रण रेखा पार व्यापार से मिले धन का दुरुपयोग जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए करने से संबंधित पांच साल पुराने एक मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने रविवार को पुंछ जिले में नौ स्थानों पर छापेमारी की। NIA के एक प्रवक्ता ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 17 के तहत नौ दिसंबर, 2016 को एजेंसी द्वारा दर्ज किए गए एक मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की मदद से ये छापे मारे गए।
भारत ने 18 अप्रैल, 2019 को, जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास दो स्थानों पर LoC पार से व्यापार को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया था। यह कदम उन खबरों के बाद उठाया गया था जिनमें कहा गया था कि सीमा पार से कुछ तत्व हथियारों, नशीले पदार्थों, नकली मुद्रा की तस्करी के लिए इस व्यापार का “दुरुपयोग” कर रहे हैं। जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले में चाकन-दा-बाग और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सलामाबाद में एलओसी पार व्यापार का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर ( POK ) के निवासियों के बीच विश्वास-निर्माण के लिए था।