नई दिल्ली, । कंगना रनोट के बहुचर्चित रिएलिटी शो ‘लॉक अप- बेडएस जेल, अत्याचारी खेल’ का ट्रेलर बुधवार को दिल्ली में हुए एक इवेंट में जारी कर दिया गया। यह शो एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी प्लेटफॉर्म्स पर 27 फरवरी से मुफ्त प्रसारित किया जाएगा। ट्रेलर में कंगना के वॉइसओवर के जरिए पूरे शो का मिजाज दर्शकों तक पहुंचाया गया है, जिसके बारे में अभी तक सिर्फ दावे किये जा रहे थे। कंगना का यह शो काफी बोल्ड और विवादित होने वाला है, क्योंकि कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स को अपने सीक्रेट भी खोलने होंगे।
ट्रेलर की शुरुआत में कंगना रनोट को दिखाया गया है, जो शिमरी ड्रेस पहने हुए कहती हैं- एक ऐसी जगह, जहां रहना किसी सपने से कम नहीं… बुरे सपने से कम नहीं। वो है यह लॉक अप। इसके बाद कैदियों की ड्रेस पहने कंटेस्टेंट्स की एंट्री होती है और कंगना कहती हैं कि यहां कंटेस्टेंट्स की हाई क्लास जरूरतों का पूरा ध्यान बिल्कुल नहीं रखा जाएगा।
कंटेस्टेंट्स से उनका कीमती सामान लेकर एक ट्रे में टूथ ब्रश, पेस्ट और नहाने के साबुन की एक टिकिया दे दी जाती है। लेकिन, इन सेलेब्रिटीज की तकलीफ के बारे में हम जरूर सोचेंगे। इसलिए हैंडकफ्स के साथ इन्हें मिलेगा ऐसे कंटेस्टेंट्स का साथ, जिनका यह खून पी जाएंगे। इन सेलेब्रिटीज में कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें खुलकर जीने की आदत है। इसीलिए अब कपड़े उतरेंगे तो सबके सामने। यहां से आउट ना होने के लिए इन सेलेब्स को अपने सीक्रेट भी बताने होंगे, वो भी सबके सामने। इंडिया से सबसे कंट्रोवर्शियल सेलेब्रिटीज पर 24×7 नजर रखने के लिए इन दिस बेडऐस जेल यहां होगा अत्याचारी खेल। अंत में कंगना कहती हैं कि यहां सेलेब्रिटीज वही करेंगे, जो मैं चाहूंगी।