Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

UK PM Election : ब्रिटेन पीएम पद की उम्मीदवार ट्रस दूसरे सर्वे में भी भारतीय मूल के सुनक से आगे


लंदन, : ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए हो रहे चुनाव में फिलहाल भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक पर विदेश मंत्री लिज ट्रस भारी पड़ती दिखाई दे रही हैं। दूसरे सर्वे की रिपोर्ट बताती है कि 58 प्रतिशत कंजरवेटिव वोटर लिज ट्रस के साथ खड़े हैं। ब्रिटेन की व्यवस्था के अनुसार संसद में बहुमत वाली कंजरवेटिव पार्टी के करीब दो लाख पंजीकृत सदस्यों को नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए मतदान करना है। मतदान की इस प्रक्रिया के बाद विजयी प्रत्याशी के नाम की घोषणा पांच सितंबर को होगी।

बुधवार रात सार्वजनिक हुए कंजरवेटिवहोम वेबसाइट के पोल में पाया गया है कि 58 प्रतिशत सदस्य लिज ट्रस के पक्ष में हैं। जबकि पूर्व वित्त मंत्री सुनक का 26 प्रतिशत सदस्यों ने समर्थन किया है, 12 प्रतिशत सदस्यों ने अभी तक किसी के समर्थन या विरोध का फैसला नहीं किया है। यह दूसरा सर्वे है जिसमें लिज ट्रस ने बढ़त हासिल की है लेकिन उनके समर्थन का प्रतिशत कम हुआ है।

वेबसाइट के अनुसार सुनक को मुकाबले में बढ़त पाने के लिए बुद्धिमत्ता के साथ कड़ी मेहनत करनी होगी। ट्रस को वरिष्ठ कंजरवेटिव नेता साजिद जावीद का समर्थन हासिल होने से उनके और मजबूत होने की संभावना है। पाकिस्तानी मूल के जावीद ब्रिटेन के गृह मंत्री रह चुके हैं। प्रधानमंत्री पद के लिए चल रहे चुनाव में वह उम्मीदवार भी बने थे लेकिन बाद में आवश्यक समर्थन न मिलने से मुकाबले से बाहर हो गए। सूत्र बताते हैं कि महंगाई से जूझ रहे ब्रिटिश नागरिकों को इस समय नए कर लगने की आशंका सबसे ज्यादा सता रही है। इसके कारण कंजरवेटिव पार्टी में उसे केंद्रीय मुद्दा मानते हुए समर्थन-विरोध का बड़ा पैमाना बनाया गया है।