News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

Lok Sabha Election : TMC और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारा होगा या नहीं, राहुल गांधी ने कर दिया साफ


बहरामपुर। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में अंतर्कलह देखने को मिल रही है। कांग्रेस पर टीएमसी समेत कई साथी पार्टियां हमलावर रुख अपना रही हैं। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान के बाद गठबंधन में फिर से सब ठीक होता दिख रहा है।

 

राहुल गांधी बोले- जल्द निकलेगा सीट बंटवारे का हल

दरअसल, राहुल ने आज कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर चर्चा कर रही है और जल्द इस पर समाधान निकाल लिया जाएगा।

गांधी ने गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल में पार्टी के ‘डिजिटल मीडिया योद्धाओं’ के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। यह पूछे जाने पर कि राज्य में कांग्रेस के लिए एक भी लोकसभा सीट छोड़ने की अनिच्छा के बावजूद कांग्रेस टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी को महत्व क्यों दे रही है, राहुल ने कहा कि न तो ममता जी ने ऐसा कहा है और न ही कांग्रेस ने गठबंधन छोड़ा है।

ममता ने कांग्रेस पर बोला था हमला

इससे पहले ममता ने गुरुवार को कहा था कि वह कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की व्यवस्था की इच्छुक थीं, लेकिन उसने चुनावों में भाजपा की सहायता के लिए सीपीआई (एम) से हाथ मिला लिया, जिससे उन्हें लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ममता ने यह भी कहा कि टीएमसी चुनाव के बाद अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ काम करेगी।

डेरेक ने अधीर पर लगाया ये आरोप

दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन ने बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर बहरमपुर समेत राज्य की अन्य सीटों पर माकपा व भाजपा के साथ गठबंधन करने का आरोप लगाया है।

मालूम हो कि बहरमपुर अधीर का संसदीय क्षेत्र है। डेरेक ने ऐसे समय आरोप लगाया है, जब कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने तृणमूल के साथ सीटों पर समझौता होने की उम्मीद जगाई है।

वैसे बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पहले ही अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं। डेरेक ने इससे पहले कहा था कि अधीर की तृणमूल के खिलाफ बयानबाजी के कारण ही गठबंधन नहीं हो पाया।