Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Lok Sabha : ‘पूरे देश की महिला मुखियाओं को देंगे 3000 रुपये प्रति माह’, अब इस पार्टी ने चुनाव से पहले कर दिया बड़ा एलान


चेन्नई। लोकसभा चुनाव से पहले कई पार्टियां लोकलुभावन वादे कर रही हैं। कोई फ्री बिजली देने का वादा कर रही है, तो कोई युवाओं को सरकारी नौकरी। इस बीच एक पार्टी ने महिलाओं को मासिक सहायता देने की घोषणा की है।

 

अन्नाद्रमुक ने अपना घोषणापत्र जारी किया

दरअसल, अन्नाद्रमुक ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें पार्टी ने अन्य बातों के अलावा देश भर में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की महिला मुखियाओं को 3,000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने का वादा किया।

केंद्र सरकार से करेंगे आग्रह

पार्टी महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी द्वारा यहां जारी घोषणापत्र में कहा कि पार्टी केंद्र सरकार से भारत में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की महिला मुखियाओं को मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह करेगी।

अन्नाद्रमुक द्वारा किए गए 113 चुनावी आश्वासनों में मुख्यमंत्रियों के परामर्श से राज्यों के लिए राज्यपालों की नियुक्ति, एनईईटी के लिए एक वैकल्पिक परीक्षा, चेन्नई में सुप्रीम कोर्ट की पीठ की स्थापना शामिल हैं।