तिरुवनंतपुरम। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) ने चुनाव आयोग से केरल में मतदान की तारीख पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि जिस दिन केरल में चुनाव है, उस दिन शुक्रवार है। जो मुस्लिमों के लिए महत्वपूर्ण दिन होता है।
एम.एम. हसन और वी.डी. सतीसन ने लिखा पत्र
पार्टी सूत्रों ने बताया कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एम.एम. हसन और विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन ने संयुक्त रूप से चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में मुस्लिम मतदाताओं का हवाला देते हुए 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव की तारीख बदलने की मांग की है।
पत्र में क्या कहा?
पत्र में कहा गया है कि शुक्रवार या रविवार को चुनाव कराने से चुनाव अधिकारियों, बूथ एजेंटों और मतदाताओं सहित लोगों को काफी असुविधा हो सकती है। इससे पहले केरल में कांग्रेस की सहयोगी दल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने भी इसी मुद्दे पर चुनाव आयोग से संपर्क करने की मंशा जाहिर की थी।