- LPG गैस सिलेंडर की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को निर्धारित की जाती हैं। तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में ही उस महीने के लिए गैस सिलेंडर के दाम तय कर देती हैं। पिछले कुछ महीनों से लगातार LPG सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं। 1 अगस्त को फिर से रसोई गैस की कीमतें निर्धारित होंगी। इस दौरान फिर से सिलेंडर की कीमतें बढ़ सकती हैं। ऐसे में सब्सिडी की मदद बहुत जरूरी हो गई है। अगर आपको सब्सिडी का फायदा नहीं मिल रहा है तो इस तरीके से आप फिर से सब्सिडी पा सकते हैं। पिछले महीने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25.50 रुपये का इजाफा किया था। वहीं 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 76 रुपये का इजाफा किया गया था।
कैसे पता करें कब कितनी सब्सिडी मिली
सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले www.mylpg.in पर जाएं और अपना सर्विस प्रोवाइडर चुनें। अब आपके सामने नया पेज खुलेगा। यहां साइन इन और न्यू यूजर के दो विकल्प दिखेंगे। अगर आपने पहले कभी लॉगइन किया है तो आपको आईडी और पासवर्ड पता होगा। उसके जरिए लॉग इन करें। यदि आपने पहले कभी लॉगइन नहीं किया है तो न्यू यूजर का विकल्प चुनें। अब आपके सामने नया पेज खुलेगा। इसमें दांई तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प चुनें। अब आपको सब्सिडी की पूरी जानकारी मिलेगी। कि आपको कितनी सब्सिडी मिली है और कब मिली है।