आईपीएल 2023 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैच की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई की ओर से आज के मुकाबले में आकाश सिंह की जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है।
लखनऊ की पारी
लखनऊ की ओर से बल्लेबाजी करने मनन वोहरा और काइल मेयर्स आए। वहीं, गेंदबाजी करने के लिए दीपक चाहर आए। पहली गेंद पर मनन वोहरा ने सिंगल लेकर टीम का खाता खोला। अंतिम गेंद पर मायर्स ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में पांच रन बने।
आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए लखनऊ के नियमित कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए थे। मुमकिन है कि वो आज का मैच नहीं खेलेंगी। उनकी जगह कप्तानी करते हुए क्रुणाल पांड्या दिख सकते हैं। आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में 9 मैचों में 5 जीत के साथ लखनऊ तीसरे स्थान पर है।
वहीं, माही की सेना भी 9 मुकाबलों में 5 मैच जीतकर पांचवे स्थान पर बनी हुई है। लखनऊ की नेट रन रेट चेन्नई से ज्यादा है। हालांकि, दोनों टीमें के पास 10 प्वाइंट्स है। प्वाइंट्स टेबल में अपनी रैकिंग सुधारने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।
गौरतलब है कि लखनऊ में बुधवार को बारिश के आसार हैं। मंगलवार को भी शहर में बारिश हुई थी। पश्चिमी विभोक्ष की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के अनुमान की वजह से इस मैच में टॉस एक अहम भूमिका निभा सकती है। दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का प्रयास करेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंंग 11
लखनऊ: मनन वोहरा, काइल मेयर्स, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, नवीन उल हक़, रवि बिश्नोई, मोहसिन ख़ान, करण शर्मा
चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी, दीपक चाहर, महीष थीक्षणा, तुषार देशपांडे, महीष पथिराना