Post Views:
843
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। LSG vs DC IPL 2022 Live: रिषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाइंट्स का सामना आइपीएल 2022 के 15वें लीग मैच में हो रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बनाए और अब लखनऊ को जीत के लिए 150 रन बनाने हैं। खबर लिखे जाने तक लखनऊ ने बिना किसी नुकसान के 6 ओवर में 48 रन बनाए थे।
लखनऊ की पारी
दिल्ली से मिले 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकाक की अनुभवी जोड़ी दमदार शुरुआत की। पहले पांच ओवर में दोनों ने बिना किसी नुकसान के 45 रन जोड़े। पावरप्ले में डिकाक 36 जबक राहुल ने 10 रन बनाते हुए टीम को 6 ओवर में 48 रन तक पहुंचाया।