Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

प्रमोद बान होंगे पंजाब में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रमुख,


चंडीगढ़। पंजाब सरकार की ओर से दो दिन पहले बनाई गई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कमान एडीजीपी प्रमोद बान को सौंपी गई है। वह इस समय एडीजीपी स्पेशल क्राइम एंड इक्नॉमिक अफेंस विंग में कार्यरत थे।

प्रमोद बान के अलावा टास्क फोर्स में दो अन्य अधिकारियों को लगाया गया है। इनमें लुधियाना के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को डीआइजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स लगाया गया है, जबकि पूर्व सरकार के कार्यकाल में आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट में एआइजी के रूप में काम कर रहे गुरमीत सिंह चौहान को एआइजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स लगाया गया है। सभी अधिकारियों से अपनी नई जिम्मेवारी तुरंत लेने को कहा गया है।

एजीटीएफ के गठन के बाद कम नहीं होगी पुलिस आयुक्तों, एसएसपी की भूमिका

पंजाब सरकार की ओर से बनाए गए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के गठन के बाद पुलिस आयुक्तों, एसएसपी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों की जिम्मेदारी कम नहीं हुई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के सभी जिलों के एसएसपी, पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा है।